Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बिलारी : उपजिलाधिकारी ने देहात क्षेत्र में किया 40 बूथों का औचक निरीक्षण
बिलारी : उपजिलाधिकारी ने देहात क्षेत्र में किया 40 बूथों का औचक निरीक्षण
BY Anonymous28 Jan 2018 1:17 PM GMT

X
Anonymous28 Jan 2018 1:17 PM GMT
मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के अनेक गांवों में मतदाता बनवाने को बिलारी उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने रविवार को सवेरे ही देहात क्षेत्र के 40 बूथों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने वहां पहुंचकर बीएलओ की कार्यशैली को समझा और उन्हें कार्य के प्रति सचेत किया फॉर्म संख्या 6, 7, 8 का डाटा नोट किया कि कितने नए फार्म भरे गए हैं और कितने मतदाताओं के नाम काटने के हैं और कितने मतदाताओं के नामों में संशोधन होना है इसके अलावा देहात क्षेत्र के गांव में हो रही समस्याओं को संज्ञान में लिया बिलारी उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने बिलारी के विचोला कुंदरकी से निकलकर सातारन होते हुए जरगांव, नगला गूजर, सरथल, नमैनी गद्दी, बरौली रुस्तमपुर, जमालपुर, कमालपुर चन्दौरा, इब्राहिमपुर मिर्जा आदि सहित अनेकों गांवों में दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मतदाता बनवाने को चार तिथि निर्धारित की गई थी जिसको लेकर के रविवार 28 जनवरी को विशेष अभियान दिवस के रूप में कार्य किया गया। इस अभियान में जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बिलारी विधानसभा में 2 लाख 92,000 मतदाता है और 336 बूथ हैं जबकि 58 बूथ चंदोसी में आते हैं । अब तक बिलारी क्षेत्र में 2100 नए मतदाताओं के फार्म भरे जा चुके हैं इसके अलावा जिन लड़कियों की शादी हो चुकी है या जिनकी मृत्यु हो चुकी है उन मतदाताओं के नाम काटने को भी फार्म भरे जा चुके हैं। नाम संशोधन के लिए भी फॉर्म भरे गए हैं इसके अलावा उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने बताया कि कुछ बूथों पर बीएलओ की कार्यशैली अच्छी पाई गई और कुछ बीएलओ की कार्यशैली में खामियां पाई गई जिन को निर्देशित किया गया इस औचक निरीक्षण के बाद बिलारी तहसील सभागार में दोपहर के बाद उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह और तहसीलदार राजेश कुमार ने संयुक्त रुप से कुछ बीएलओ को एकत्रित कर उनकी कार्यशैली को समझा और उन सभी को कार्य के प्रति सचेत किया मतदाता जागरूक अभियान के प्रति निर्देशित किया। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के फार्म 31 जनवरी तक भरे जाएंगे।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story