Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > आबिद रजा ने आज  रमजानपुर में हजरत गूंगे शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर  चादरपोशी व गुलपोशी की।
आबिद रजा ने आज रमजानपुर में हजरत गूंगे शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी की।
BY Anonymous28 Jan 2018 1:04 PM GMT 

X
Anonymous28 Jan 2018 1:04 PM GMT 
आज पूर्व मंत्री आबिद रजा ने शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रमजानपुर में पहुंच कर हजरत गूंगे शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी की। श्री आबिद रजा ने हजरत गूंगे शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी के बाद कौन व मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं की।  				  			
उन्होंने कहा कि ईश्वर हमारे मुल्क  व प्रदेश में चैन ,अमन व शांति दे । उन्होंने हिंदू और मुसलमानों में आपस में भाईचारा बना रहे ऐसी भी दुआ की। 
चादर पोशी में सोहेल सिद्दीकी, अहमद रज़ा, नसीम सिद्दीकी , वसीम सिद्दीकी , ,ईजाद भाई , लल्ला , रहबर हुसैन, राजवीर, अलाउद्दीन , शराफत हुसैन छोटे सज्जन, मेराजुल हसन , निजाद हुसैन बहोर मियां फैजान आजाद आदि मौजूद रहे।
Next Story

        
        


