Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कासगंज हिंसा: राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा यात्रा निकालने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं: DGP

कासगंज हिंसा: राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा यात्रा निकालने के लिए इजाजत की जरूरत नहीं: DGP
X
कासगंज हिंसा पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. घटना में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस लगातार सघन तलाशी अभियान के साथ ही माहौल को शांत रखने की कवायद में जुटी हुई है. दरअसल 23 जनवरी को ओपी सिंह ने यूपी के डीजीपी का चार्ज लिया और 26 जनवरी को पहली चुनौती कासगंज की साम्प्रदायिक हिंसा से मिली. तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान हुई हिंसा में एक युवक चंदन की मौत हो गई. तब से अब तक बवाल पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है.
ओपी सिंह बोले कि 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व है. इस पर तिरंगा यात्रा निकालने के लिए किसी इजाज़त की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा​ कि उपद्रवी आए और बवाल शुरू हो गया. ये आकस्मिक घटना थी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया. उन्हें नियंत्रित किया. यही नहीं कुछ लोगों की उस सम गिरफ्तारी भी हुई. तभी से लेकर हम लगातार घटनाओं पर ​नजर रखे हुए हैं.
डीजीपी ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि आज ऐसी घटना नहीं घटी, जिससे हम चिंतित हो सकें. डीजीपी ने कहा कि अब तक 80 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से अब तक की हिंसा के आरोपियों पर रासुका लगाई जाएगी. वहीं पुलिस ने घर-घर तलाशी का अभियान भी चलाया है. इस दौरान कई घरों से पिस्टल, बम बरामद हुए हैं. भविष्य में शिवरात्रि आदि पर्व पर चुनौतियों के संबंध में डीजीपी ने कहा​ कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. पुलिस प्रदेश वासियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से सक्षम है.
Next Story
Share it