सुहेलदेव जयंती: काशी में जुटे हजारों अति पिछड़े व अति दलित कार्यकर्ता

भारतीय समाज पार्टी सुहेलदेव जयंती के बहाने रविवार को कटिंग मेमोरियल में अति पिछड़ों व अति दलितों को साधने के लिए मंडलीय स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया है। रविवार को कटिंग मेमोरियल में मंडलस्तरीय अतिपिछड़ा व अति दलित भागीदारी महारैली हजारों कार्यकर्ता जुटे हैं। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री व पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर वाराणसी सहित गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के कार्यकर्ताओं को अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे। इसके अलावा मंच से ही पूर्वांचल राज्य के लिए आह्वान किया जाएगा।
पार्टी महासचिव शशि प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए शिक्षा के अभाव में अतिपिछड़ों व अतिदलितों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए सभी सात मंडलों में सम्मेलन किया जा रहा है। पार्टी के नेता इस कार्यक्रम के जरिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलायी जा रही सभी जन कल्याणकारी नीतियों से कार्यकर्ताओं को बताएंगे। साथ ही उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करेंगे।