Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस प्रशासन की लापरवाही से मोइनुद्दीनपुर ग्राम में दो समुदाय आमने-सामने

पुलिस प्रशासन की लापरवाही से मोइनुद्दीनपुर ग्राम में दो समुदाय आमने-सामने
X
एमएलसी लीलावती व प्रियंका सेन ने ग्रामीण का जाना हाल
फैज़ाबाद २८ जनवरी - पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोइनुद्दीनपुर ग्राम में सदस्य विधान परिषद् लीलावती कुशवाहा एवं सदस्य जिला पंचायत प्रियंका सेन ने ग्राम में घुसकर दोनों समुदाय से मिलकर हाल चल जाना और कारणों का पता लगाकर दोनों समुदाय को अलग अलग समझाने की कोशिश किया गया साथ ही सदस्य विधान परिषद् श्रीमति कुशवाहा ने कहा कि आपस में सौहाद्र पूर्वक वातावरण बनाए और आपस में तनाव से कोई लाभ नहीं है श्रीमति कुशवाहा ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगते हुए कहा कि शुरुवाती दौर में ही पुलिस ध्यान दी होती तो यह वारदात न हुई होती श्रीमति कुशवाहा ने आगे कहा कि हम लोगो को आपस में मिल जुलकर रहना चाहिए आपसी भेदभाव, मनमुटाव, या तनाव को ख़तम करना चाहिए ग्राम में पी० ए० सी० तैनात हैएवं थानाध्यक्ष कैम्प लगाए हुए है वातावरण शांत है सदस्य जिला पंचायत ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही वारदात का कारण है साथ में भीमल कुशवाहा, शंकर यादव, मेहमूद, भानमती, जासो, रामहेत, पवन आदि लोग मौजूद रहे
Next Story
Share it