Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > इलाहाबाद में बोले सीएम योगी- एक वर्ष पूर्व तक यूपी में अच्छे हालात नहीं थे
इलाहाबाद में बोले सीएम योगी- एक वर्ष पूर्व तक यूपी में अच्छे हालात नहीं थे
BY Anonymous28 Jan 2018 10:00 AM GMT

X
Anonymous28 Jan 2018 10:00 AM GMT
इलाहाबाद में विद्या भारती ने माघ मेले में तीन दिवसीय समुत्कर्षा शिविर का आयोजन किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इस समुत्कर्षा शिविर में शिरकत की. इस दौरान सीएम ने प्रस्ताविका का विमोचन विमोचन किया. इस कार्यक्रम के लिए प्रस्ताविका तैयार की गई है. शिविर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ बेटी बढ़ाओ का संदेश दिया जा रहा है. 49 जिलों की 15 हजार छात्रायें इस शिविर में हिस्सा ले रही हैं. यहां कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाना है. सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए.
कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा कि तीर्थ राज प्रयाग का अपना महत्व है. मान्यता है कुम्भ के अवसर पर सभी तीर्थ प्रयागराज में वास करते हैं. एक साथ 12 हजार बहनों की उपस्थिति ने इसे साबित कर दिया है, पूरी दुनिया में और देश में महिला सशक्तिकरण की बात चल रही है. विद्या भारती इस काम को बालिका शिक्षा के रूप में कर रही है. प्रसन्नता है कि मुझे यहां आने का मौका मिला है.
सीएम ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना गोरखपुर से हुई. भारतीय संस्कृति सदैव मातृ प्रधान संस्कृति रही है. यह भाव हमें प्राचीन समय से वेदों से प्राप्त हुआ है. विदुषि महिलाओं ने मंत्रों और शास्त्रार्थ से परम्परा के आगे बढ़ाया. झांसी की रानी ने 23 वर्ष की आयु में शत्रुओं पर टूट पड़ी थीं. देश में सांस्कृतिक केन्द्रों की स्थापना कैसे होनी चाहिए, देश में धार्मिक और सांस्कृतिक केन्द्र कैसे होने चाहिए, आज हर क्षेत्र में भारत की बहनों ने सशक्त नेतृत्व दिया है. विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज का नाम गर्व से लिया जाता है. रक्षा मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण और स्पीकर के रूप में सुमित्रा महाजन का नाम है.
सीएम ने महिला सशक्तिकरण आह्वान करते हुए कहा कि देश के पीएम भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात कह रहे हैं. पीएम की उज्ज्वला योजना महिला सशक्तिकरण का ही उदाहरण है. महिलाओं के लिए अनेक योजनायें चल रही हैं. एक वर्ष पूर्व तक प्रदेश में अच्छे हालात नहीं थे, हमारी सरकार आयी तो बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाये. एन्टी रोमियो स्क्वायड के साथ 181 और 1090 हेल्पलाइन शुरू किया. महिलाओं के स्वावलंबन और सम्मान के लिए हर गांव में स्वयं सहायता समूह गठित किया गया.
समुत्कर्षा में कौशल विकास और कैरियर काउंसिल भी होगी. सफल महिलाओं से भी बालिकायें रुबरु होंगी. यहां पर हर प्रकार से अभिनव प्रयोग होगा. परिवार से ही बालिकाओं के साथ भेदभाव किया जाता है. भेदभाव से सामाजिक विकृति उत्पन्न होती है. उन्होंने कहा कि विद्या भारती का शिक्षा को राष्ट्रीयता से जोड़ने का कार्य अनुकरणीय है. पूरी दुनिया में भार के प्रति लोगों का नजरिया बदला है. पहली बार कुम्भ के आयोजन को यूनेस्को ने मान्यता दी है.
हर भारतीय योग के साथ अपने को जोड़कर गौरव की अनुभूति कर रहा है. यह भारत की संस्कृति के अभ्युदय का काल खण्ड है. कुम्भ दुनिया के लिए अद्भुत पर्व होगा. गंगा की अविरलता के लिये बीस हजार करोड़ की योजना तैयार की है. पिछले वर्षों से एक परम्परा रही है. प्रयाग में हर क्षेत्र से विद्यार्थी आते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं. यह बालिका शिविर समाज का मार्ग दर्शन करेगा, ये शिविर शैक्षणिक जगत में क्रान्तिकारी कदम साबित होंगे.
Next Story