पूर्व कर्मचारी ने रची थी उद्योगपति के अपहरण की साजिश
BY Anonymous28 Jan 2018 7:40 AM GMT

X
Anonymous28 Jan 2018 7:40 AM GMT
गाजियाबाद से अपहरण किए गए उद्योगपति को पुलिस ने शनिवार देर शाम हरिद्वार में अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ के बाद मुक्त करा लिया है. पुलिस के मुताबिक, उद्योगपति की फैक्ट्री में काम कर चुके राशिद नाम के शख्स ने ही अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है. वहीं दो बदमाशों को गोली लगी है. अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से 2 करोड़ फिरौती की रकम मांगी थी.
पुलिस का एक कांस्टेबल भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि एक अन्य कांस्टेबल को भी हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल मामले में औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, जिसके बाद अनिल अरोड़ा को लेकर पुलिस गाजियाबाद आएगी.
बता दें कि लोहा गलाने की फैक्ट्री चलाने वाले अनिल अरोड़ा की अपहरण की सूचना पुलिस को गुरुवार की रात मिली. जिसके बाद पुलिस तुरंत उनकी तलाश में लग गई. पुलिस को अपहरणकर्ताओं की अलग-अलग लोकेशंस मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो पुलिस हरिद्वार तक जा पहुंची. क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कुल 5 टीमों को अनिल अरोड़ा की तलाश में लगाया गया था.
अनिल अरोड़ा की फैक्ट्री के एक सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि वह गुरुवार को रात के वक्त फैक्ट्री से घर जाने के लिए निकले थे. लेकिन उस दिन नहीं पहुंचे. सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक, अनिल अरोड़ा ने बताया था कि फैक्ट्री के पास ही किसी पहचान वाले की गाड़ी आई है और उससे मिलने जा रहे हैं. उसके बाद सीधे घर पहुंच जाएंगे.
इस मामले पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी और मुख्यमंत्री की निगाह थी. पुलिस ने हरिद्वार में जाल बिछाया और बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों में राशिद नाम का शख्स है, जो पूर्व में अनिल अरोड़ा के यहां काम कर चुका है. उसी ने यह पूरी साजिश रची थी.
Next Story