गंगा में बहता मिला कपड़े में लिपटा युवती का शव
BY Anonymous28 Jan 2018 7:39 AM GMT

X
Anonymous28 Jan 2018 7:39 AM GMT
इलाहाबाद में शनिवार देर रात एक युवती का शव पुलिस ने गंगा से बरामद किया. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक युवती का शव 15-20 दिन पुरानी हैं. जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई हैं. फिलहाल पुलिस टीम आसपास के थानों में युवती के शव मिलने की सूचना दे दी है.
बता दें कि गंगा नदी के पास एक नाविक ने युवती का शव बहता हुआ देखा. उसने तुरन्त इसकी सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी के किनारे से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. वहीं पुलिस ये पता लगाने में जुटी हैं कि युवती को किसने गंगा में फेंक दिया. लाश सड़ जाने के कारण उसकी शिनाख्त करने में परेशानी हो रही हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
Next Story