Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिवंगत चंदन का परिवार उतरा सड़क पर, शहीद का दर्जा देने की मांग

दिवंगत चंदन का परिवार उतरा सड़क पर, शहीद का दर्जा देने की मांग
X
कासगंज हिंसा में दिवंगत चंदन का परिवार रविवार सुबह सड़क पर उतर आया. इस दौरान परिवार ने सरकार ने चंदन को शहीद का दर्जा देने की मांग की. यही नहीं घटनास्थल का नाम चंदन चौक रखने की मांग भी की गई. इस दौरान पुलिसवालों के समझा-बुझाकर उन्हें वापस भेज दिया. उधर कासगंज हिंसा मामले में पुलिस ने अभी तक हिंसा फैलाने के आरोप में 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने कहा कि उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है.
वहीं पुलिस इन उपद्रवियों पर रासुका के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरों की मदद से उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही हैं. आनंद कुमार ने बताया कि शनिवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल का गेट तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत वहां से खदेड़ दिया. उन्होंने बताया कि पीएसी की 5 कंपनियां और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक कंपनी कासगंज के हिंसा प्रभावित इलाकों में गश्त कर रही हैं. जोन से अतिरिक्त सिविल पुलिस अधिकारी एवं अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़ सकती है.बता दें कि बीते शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इसके बाद हुई आगजनी और फायरिंग में एक किशोर चंदन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे.
Next Story
Share it