स्वच्छता सर्वेक्षण के पोस्टर से ढंके जा रहे साइकिल ट्रैक के बोर्ड
BY Anonymous28 Jan 2018 6:25 AM GMT

X
Anonymous28 Jan 2018 6:25 AM GMT
स्वच्छता सर्वेक्षण और इन्वेस्टर्स समिट के बहाने समाजवादी सरकार में बनाए गए साइकिल ट्रैक पर लगे साइन बोर्ड्स को छिपाया जा रहा है। उन पर स्वच्छता सर्वेक्षण के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। इसे लेकर नगर निगम के सभी जोनों पर अभियान चल रहा है।
वीवीआईपी इलाका विक्रमादित्य मार्ग, माल एवेन्यु, बंदरिया बाग सहित शहर भर में प्रमुख मार्गों पर साइकिल ट्रैक बनाए गए थे। इन पर बोर्ड पर लगाए थे, जिन पर साइकिल बनी थी और स्लोगन भी लिखे गए थे।
अब इन्हीं पर स्वच्छता सर्वेक्षण के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। नगर निगम की कई टीमें इस काम में लगाए गई हैं। वीवीआईपी इलाके में इस काम की जिम्मेदारी संभालने वाले नगर निगम के सहायक अभियंता आरके तिवारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह काम किया जा रहा है।
वहीं स्वच्छ भारत मिशन का काम देखने वाले नगर निगम के पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण का कहना है कि साइकिल ट्रैक के बोर्ड लोकेशन के हिसाब से स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रचार को लेकर अच्छे हैं।
इन्वेस्टर्स समिट भी होने वाली है। देश-विदेश के मेहमान आएंगे। ऐसे में स्वच्छता को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है।
14 को आ सकती है सर्वेक्षण को टीम
देश के चार हजार शहरों के बीच हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना शहर किस पायदान पर है इसको जांचने के लिए केंद्रीय टीम 14 फरवरी को आ सकती है। इसकी भनक लगने के बाद नगर निगम प्रशासन ने काम और तेज कर दिया है। शनिवार को नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। इसमें उन्होंने सर्वेक्षण को लेकर किए जाने वाले कामों की समीक्षा की और जो काम शेष हैं उनको जल्द पूरा करने को कहा।
नगर निगम ने मांगा सहयोग
स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर नंबर वन बने इसको लेकर नगर निगम में अलग-अलग वर्ग के लोगों को बुलाकर उनसे सहयोग की अपील की गई। अपर नगर आयुक्त पीके श्रीवास्तव ने कहा कि शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सभी शहर वासियों के सहयोग की आवश्यकता है। वह गंदगी न फैलाने और दूसरों को जागरूक करें। इसके लिए सभी शहरवासियों से अपील है कि वह इसमें सहयोग करें। बिना उनके सहयोग के शहर को नम्बर वन बनाना आसान नहीं है।
Next Story