पूर्व BSP सासंद नरेंद्र कश्यप और उनकी पत्नी को साढ़े तीन साल की जेल
BY Anonymous28 Jan 2018 3:31 AM GMT

X
Anonymous28 Jan 2018 3:31 AM GMT
गाजियाबाद कोर्ट ने शनिवार शाम बहू की आत्महत्या मामले में बीएसपी के पूर्व सांसद नरेन्द्र कश्यप और उनकी पत्नी देवेंद्री देवी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में साढ़े तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई है. वहीं दोनों पर कोर्ट ने 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने तीनों को सुसाइड के लिए उकसाने का दोषी माना है. इससे पहले नरेंद्र कश्यप के बेटे और हिमानी के पति डॉ सागर को 7 साल की सजा की सजा सुनाई गई थी.
इस मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम शशि भूषण ने फैसले का ऐलान किया. बता दें कि 6 अप्रैल 2016 को नरेंद्र कश्यप की बहू हिमांशी कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में संजय नगर स्थित आवास पर गोली लगने से मौत हो गई थी. वह बदायूं निवासी बीएसपी के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हीरालाल कश्यप की बेटी थी. इस मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. सुनवाई के दौरान पेश किए गए साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने मामले को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला माना था.
Next Story