Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > तीसरे दिन भी हुई आगजनी से शुरुआत, उपद्रवियों ने दुकानों में लगाई आग, इंटरनेट पर रोक
तीसरे दिन भी हुई आगजनी से शुरुआत, उपद्रवियों ने दुकानों में लगाई आग, इंटरनेट पर रोक
BY Anonymous28 Jan 2018 3:00 AM GMT

X
Anonymous28 Jan 2018 3:00 AM GMT
गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान हुए शुक्रवार को कासंगज में हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद लगातार तीसरे दिन भी हिंसा और आगजनी जारी है। रविवार की सुबह कासगंज के नदरई गेट इलाके में उपद्रवियों ने दुकानों में आग लगा दी। रात भर आगजनी की घटनाएं होती रही। शनिवार देर शाम बेकाबू हुए बवाल में उपद्रवियों ने एक एंबुलेंस में आग लगा दी थी।
बवाल बढ़ने पर जिले भर में रविवार तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। इसके कुछ देर के बाद एक मेडिकल स्टोर और रात करीब 11 बजे डाकघर शोरों के पास दुकान को आग के हवाले कर दिया।
इससे पहले दोहर में तनाव बढ़ने के बाद कासगंज आ रही साध्वी प्राची को पुलिस ने सिकंदराराऊ में ही रोक लिया मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। डीजीपी ऑफिस से भेजे गए आईजी डीके ठाकुर कासगंज में ही कैंप कर रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार को मृत युवक चंदन के अंतिम संस्कार के दौरान ही विवाद की शुरुआत हो गई थी। चिता लगने के बाद भी लोगों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। इसके बाद सांसद राजवीर सिंह ने वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष की सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कराई। तब जाकर युवक का अंतिम संस्कार हुआ।
Next Story