Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

8 फरवरी से शुरू होगा यूपी विधानसभा का बजट सत्र

8 फरवरी से शुरू होगा यूपी विधानसभा का बजट सत्र
X
यूपी विधानसभा का बजट सत्र 8 फरवरी से 20 मार्च तक होगा. इसमें वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया जाएगा. बताया जाता है क‍ि इस बार यूपी का बजट व‍िधानसभा में पेश अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा. जानकारी के अनुसार, 4 लाख करोड़ रुपए से अध‍िक का बजट पेश होने की उम्मीद है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों का इस साल यह पहल सत्र होगा.
राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के साथ सदन की बैठक शुरू होगी. विधानमंडल में बजट पेश किए जाने के साथ ही जारी अध्यादेशों के विधेयक भी पेश किए जाएंगे. इसके साथ ही कुछ नए विधेयक भी विधानमंडल में पेश किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि विधानमंडल सत्र की जानकारी 14 दिन पहले सदस्यों को दी जानी चाहिए. प्रमुख सचिव विधानसभा बजट सत्र बुलाए जाने की जानकारी सदस्यों को देंगे.
बता दें, राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों को 14 दिसंबर, 2017 को आहूत किया गया था. जहां 22 दिसंबर, 2017 के उपवेशन के बाद अ​निश्चित के लिए स्थगित हो गई थी.
Next Story
Share it