कानपुरः पुलिस से झड़प के बाद हिरासत में लिए गए सैकड़ों सपा कार्यकर्ता
BY Anonymous28 Jan 2018 2:02 AM GMT

X
Anonymous28 Jan 2018 2:02 AM GMT
कानपुर जिले में शनिवार को सपाइ कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हुए एक झड़प के बाद पुलिस ने सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए सपा कार्यकर्ताओं को गाड़ियों मे भर कर पुलिस लाइन ले जाया गया. हालांकि हिरासत के दौरान भी सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.सपा नेत्री नीलम रोमिला सिंह का आरोप है की पुलिस ने उन्हें मारा पीटा और जबरन कोतवाली में बैठाया .
रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर शिक्षक पार्क में धरना-प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन जब सपा कार्यकर्ता सड़क पर आलू फैलाने की कोशिश की और जब तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो सपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए.
बताया जाता है आलू फैलाने से रोकने पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की अगुवाई में विरोध-प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प तीखी होने लगी तो पुलिस ने मौके पर भारी पुलिस बल बुला लिया और उपद्रव कर रहे सैकड़ों सपाइयों को हिरासत में ले लिया.
Next Story