भाजपा सरकार के विरुद्ध सपाईयों ने किया प्रदर्शन
BY Anonymous28 Jan 2018 1:49 AM GMT

X
Anonymous28 Jan 2018 1:49 AM GMT
वासुदेव यादव
फैज़ाबाद। केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की जनविरोधी, किसान विरोधी, नौजवान विरोधी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी अयोध्या विधानसभा के तत्वाधान में शनिवार को सदर तहसील फ़ैज़ाबाद पर सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन किया गया । इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने किया।
इसमें हजारो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता , किसान एवं बहुत बड़ी तादाद में नौजवान साथी मौजूद रहे । आलू के किसानो को आलू का उचित मूल्य नही मिल पा रहा जिसके कारण से किसान अपनी आलू को सड़कों पर फेंकने को बेबस हैं गन्ना की घटतौली से किसानों को ठगा जा रहा है , साँड़ और बछड़े किसानों की फसलों को चर कर पूरी तरह से नष्ट कर दे रहें हैं । जिससे किसान त्रस्त और परेशान हैं तथा भुखमरी की कगार पर हैं । इन सभी मुद्दों को लेकर आज हम सभी साथियों ने सदर तहसील फ़ैज़ाबाद पर धरना प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा । किसान भाइयों की समस्यायों को देखते हुये बछड़ा, गन्ना और आलू जिन मुद्दों को लेकर किसान परेशान है ये सभी चींजे प्रतीक के रूप में प्रशासन को सौंपा। महामहिम से माँग किया कि बछड़ा और साँड़ की समस्या से किसानों को निजात मिले, गन्ना किसानों की घटतौली बन्द हो तथा आलू किसानों को उनका वाजिब मूल्य मिले । क्योंकि हमारा प्रदेश और देश कृषि प्रधान देश है और जब किसान प्रगति करेगा तभी देश उन्नति करेगा । इस प्रदशर्न में भारी संख्या में सपाईयों ने हिस्सा लिया।
Next Story