जंगल में युवक ने देखे डकैत, अफवाह बता पुलिस ने उल्टा झाड़ पिलाई
BY Anonymous28 Jan 2018 1:31 AM GMT

X
Anonymous28 Jan 2018 1:31 AM GMT
लखनऊ।
जंगल में शौच के लिए गए युवक पर हमला कर बदमाशों ने उसका हाथ तोड़ दिया। दर्द से कराहता हुआ युवक घर पहुंचा। पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में टीम जंगल में पहुंची और कम्बिंग की। पर, बदमाश नहीं मिले। पसीना बहाने के बाद पुलिस सूचना देने वाले युवक व उसके पड़ोसी को थाने ले गई। जिस पर ग्रामीण उन्हें छुड़ाने के लिए थाने पहुंच गए और हंगामा किया।
नेवाजनगर निवासी अमर सिंह शनिवार की शाम शौच के लिए जंगल में गया था। उसी दौरान अमर को बाइक सवार चार बदमाश नजर आए। जिनके हाथ में असलहे थे। अमर सिंह ने बदमाशों को देख मदद के लिए शोर मचाया। जिस पर बदमाशों ने उनकी पिटाई करते हुए फरार हो गए। वहीं, मारपीट में अमर सिंह का हाथ टूट गया। वह घर पहुंचे परिवार को सूचना दी। जंगल में बदमाशों के देखे जाने की खबर लगते ही अमर के पड़ोसी वीरेन्द्र ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर दिया। देखते ही देखते चिनहट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक बदमाशों की तलाश की गई। पर, कोई मिला नहीं।
सूचना देने पर पहुंचे थाने
वीरेन्द्र ने बताया कि पुलिस को बदमाश दिखाई पड़ने की सूचना उन्होंने दी थी। पर, चिनहट पुलिस ने उनके साथ ही गलत व्यवहार किया। वीरेन्द्र ने आरोप लगाया कि बदमाशों के नहीं मिलने पर पुलिस उन्हें व अमर सिंह को ले कर थाने पहुंच गई। जहां दोनों को करीब एक घंटे तक बैठाया रखा गया।
कैसे करें पुलिस की मदद
अमर सिंह ने कहा कि लगातार डकैती की वारदातें हो रहीं हैं। वहीं, पुलिस ग्रामीणों से संदिग्ध व्यक्ति की सूचना देने के लिए कह रही है। पर, सूचना देने वाले के साथ जो व्यवहार पुलिस कर रही है। उससे पुलिस की मदद करने से पहले लोगों को सोचना पड़ेगा।
Next Story