Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रामलीला में राम-सीता व लक्ष्मण बनने वालों को देंगे पेंशन : अखिलेश यादव

रामलीला में राम-सीता व लक्ष्मण बनने वालों को देंगे पेंशन : अखिलेश यादव
X
सीतापुर : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अयोध्या में रामलीला कराई तो बाहर के राम-सीता ले आए, वह भी नकली। जबकि हमारे प्रदेश में गांव-गांव रामलीला होती है। उनमें स्थानीय कलाकार काम करते हैं। उनको बढ़ावा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर गांवों की रामलीला में राम-सीता व लक्ष्मण बनने वालों को पेंशन दी जाएगी। वह शनिवार को सीतापुर के ब्लॉक पिसावां में राज्यसभा सदस्य किरणमय नंदा द्वारा गोद लिए गए आदर्श ग्राम कचूरी में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करने आए थे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग लच्छेदार बातों से सिर्फ बहलाना जानते हैं, करते कुछ नहीं हैं। आलू सड़कों पर फेंका जा रहा है। सरकार को परवाह नहीं है। बता रहे हैं कि नया आलू आने से पहले तय कर दिया जाएगा। हमारे मुख्यमंत्री जी को पता ही नहीं कि नया आलू खुदने लगा है।
अखिलेश बोले- जिनके खेत नहीं हैं, जो किसानी नहीं करते। वह भला किसानों का दर्द किस तरह महसूस कर सकेंगे। स्वेटर बांटने को कहा। जाड़ा बीत गया बच्चों को स्वेटर नहीं मिले। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य किरणमय नंदा, एमएलसी आनंद भदौरिया, विधायक नरेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, राधेश्याम जायसवाल मौजूद थे।
Next Story
Share it