तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 63 रनों से हराया
BY Anonymous27 Jan 2018 3:18 PM GMT

X
Anonymous27 Jan 2018 3:18 PM GMT
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट जोहांसबर्ग में खेला जा रहा है। शनिवार को अफ्रीका के दोनों नाबाद बल्लेबाज ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने शतकीय साझेदारी निभाई। भारत ने अमला के आउट होने के बाद डि विलियर्स और डू प्लेसी का विकेट झटक कर मैच को बराबरी की स्थिति में ला दिया है। हाशिम अमला जहां 52 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे वहीं सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 61 रन बनाकर नॉटआउट हैं। डि विलियर्स ने जहां 6 रन बनाए वहीं डू प्लेसी ने सिर्फ 2 रन बनाए। इशांत शर्मा ने दो विकेट लिए हैं और बुमराह और शमी के हाथ एक विकेट लगा है। क्षिण अफ्रीेका का स्कोर 145 पर चार विकेट हैँ।
जोहांसबर्ग की न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच को लेकर शुरू से विवाद चल रहा है। पहले दिन से ही इस पिच को बल्लेबाजों की कब्रगाह माना गया है। तीसरे दिन बारिश और असमान उछाल वाली इस पिच के चलते मैच समय से पहले रोकना पड़ गया था। नौबत यहां तक आ गई थी कि मैच रेफरी को फैसला लेना था कि मैच कराया जाए या रद्द घोषित कर दिया जाए।
दोनों टीमों के मैनेजमेंट ने मिलकर रेफरी से बात की और इसके बाद फैसला लिया गया कि मैच खेला जाएगा। भारत के पास ये टेस्ट जीतने का सुनहरा मौका है। मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डीन एल्गर चोटिल हो गए थे। इसके बाद मैच रोक दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8.3 ओवर में एक विकेट पर 17 रन बना लिए थे।
मैच के तीसरे दिन असमान बाउंस की वजह से यहां की पिच पर बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी चोटिल हुए थे। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 187 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी साउथ अफ्रीका को 194 रनों पर ढेर कर दिया था।
Next Story