Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कासगंज हिंसा : देश के गणतंत्र दिवस के दिन ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है : अखिलेश यादव

कासगंज हिंसा : देश के गणतंत्र दिवस के दिन ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है : अखिलेश यादव
X
कासगंज में तिरंगा यात्रा को लेकर फैली हिंसा में अब तक 49 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
वहीं, मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान दिया है कि देश के गणतंत्र दिवस के दिन ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। कासगंज के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। मामले में इसके दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन किसी के साथ अन्याय न हो।
आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी के कासगंज इलाके में 26 जनवरी को निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा हो गई थी जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। इलाके में शनिवार सुबह भी हिंसा हुई। प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाया और आगजनी की।
घटना पर सरकार के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी पर तुरंत ही वहां फोर्स भेज दी गई। बाहरी इलाकों में शनिवार सुबह भी हिंसा की खबरें आई हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में हैं।
Next Story
Share it