Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद में सपाइयों का जबरदस्त धरना प्रदर्शन

मुरादाबाद में सपाइयों का जबरदस्त धरना प्रदर्शन
X
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश के निर्देश पर मुरादाबाद जनपद की ठाकुरद्वारा कांठ बिलारी व सदर तहसील मुरादाबाद पर सपाइयों ने जबरदस्त धरना दिया मुरादाबाद सदर तहसील की कमान जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंघल व महानगर के अध्यक्ष हाजी मन्नू कुरैशी ने संभाल रखी थी मुरादाबाद सदर तहसील पर हजारों की तादाद में सपाइयों ने किसानों नौजवानों एवं महिलाओं के साथ सदर तहसील के मुख्य द्वार पर धरना दिया मुरादाबाद सदर तहसील पर समाजवादी पार्टी के तमाम नेता अपने अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए सदर तहसील पहुंचे जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंघल के प्रति कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह व जोश दिखा धरने को लेकर कार्यकर्ता सुबह से ही धरना स्थल पर मोर्चा संभाले हुए थे जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंघल ने धरने की सफलता हेतु व्यापक रणनीति तैयार की थी जिसके तहत उन्होंने व्यवस्था कमेटी से लेकर धरने की प्रशासनिक कमेटी तक बना रखी थी जिसका असर यह हुआ कि जहां मुरादाबाद सदर तहसील पर देहात और नगर क्षेत्र से हजारों सपाई व किसान पहुंचे वही धरने पर अनुशासन की बेहतरीन नज़ीर देखने को मिली तमाम कार्यकर्ता व्यवस्थित ढंग से और सुचारु रुप से धरने को सफल बनाने में अपनी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे थे मुरादाबाद सदर तहसील का एतिहासिक धरना इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि मुरादाबाद का जिला व महानगर संगठन को बदले हुए अभी एक माह हुआ है और इस एक माह में एतिहासिक धरने का आयोजन किसी चुनौती से कम नहीं था
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंघल ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव किसानों के सच्चे हितैषी हैं और जितने काम अखिलेश यादव जी ने किसानों नौजवानों महिलाओं एवं समाज के शोषित पीड़ित वर्ग के लिए किए आज तक प्रदेश में किसी सरकार ने नहीं किये योगी सरकार अपने गठन से आज तक अखिलेश यादव जी के कामों का उद्घाटन कर रही है और सपा सरकार द्वारा चलाई गई तमाम जन कल्याण कि योजनाओं को जो अखिलेश यादव जी ने प्रदेश की जनता के हित में चलाई थी उनको बंद करने का काम कर रही है हजारों की तादाद में यहां लोगों की उपस्थिति इस बात का प्रतीक है कि जनता के दिलों में आज भी अखिलेश यादव बसते हैं
महानगर अध्यक्ष हाजी मन्नू कुरैशी ने कहा कि आज अखिलेश यादव जी के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनपद की हर एक तहसील पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं यदि सरकार ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो सरकार को जन आक्रोश का सामना करना पड़ेगा प्रदेश सरकार अपना विश्वास खो चुकी है हर वर्ग व समुदाय इस सरकार से दुखी है
धरने को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता हाजी तालिब अंसारी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार किसानों का जिस तरह उत्पीड़न कर रही है उससे ना सिर्फ किसान बर्बादी की कगार पर है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी इससे प्रभावित हो रही है क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था का किसान मुख्य अंग है और उत्तर प्रदेश किसानों की धरती है यहां आलू किसान से लेकर गन्ना किसान तक सरकार की गलत नीतियों के कारण भुखमरी का शिकार हो रहा है आलू किसान को उसकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा धान खरीद में बिचौलियों की भूमिका किसानों का हक मार रही है उनको उचित मूल्य नहीं मिल रहा जहां अखिलेश यादव जी ने किसानों को 10 हॉर्स पावर बिजली ₹800 से ₹1000 में मुहैया कराई वही प्रदेश सरकार ने उसके दाम दोगुने कर दिए आज किसानों से 18 सो रुपए 10 हॉर्स पावर वसूले जा रहे हैं गन्ना किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा और उनका बकाया भी शेष है सरकार ने किसानों से वादाखिलाफी की प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है ! प्रदेश की भाजपा सरकार हर वर्ग व समुदाय का विश्वास खो चुकी है ज्ञापन तहसीलदार सदर मुरादाबाद को एक बोरी आलू व गन्ने के गट्ठर के साथ जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंघल ने तहसील सदर गेट पर दिया धरने को देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी डॉक्टर एस टी हसन वरिष्ठ नेता बाबर खान हाजी नासिर कुरैशी सुशील चौधरी हाजी कैसर अली अमित यादव डॉक्टर सोमवीर सिंह यादव डी पी यादव हारुन सैफ़ी यास्मीन सैफी फिरासत हुसैन गामा अफ़रोज़ जहा रेशमा परवीन राजेश्वरी यादव सीमा रस्तोगी प्रेमबाबू बाल्मीकि कुशल यादव हिमांशु चौहान मनोज यादव लालू परवेज हाजी उस्मान अनवर हुसैन अंसारी फुरकान पाशा फिरोज आलम जिगरी मलिक जावेद अंसारी असलम खान राशिद अली सिद्दीकी भूरे ठेकेदार सतपाल यादव विजय वीर यादव जहांन उल्ला खां बृजलाल जाटव अख्तर हुसैन इकबाल सैफी सरताज सैफ़ी आसिफ अंसारी आसिफ सैफी रियाजुद्दीन मलिक सैयद नौशाद अली आदि ने संबोधित किया धरने का संचालन पूर्व महासचिव मुकेश यादव व हाजी तालिब अंसारी ने संयुक्त रुप से किया
Next Story
Share it