योगी सरकार के खिलाफ कौशाम्बी में सपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

कौशाम्बी : बीते दिनों अपराध की कई बड़ी घटनाएं हुईं हैं और उन्हीं को मुद्दा बनाते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को योगी सरकार के खिलाफ राज्य के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में चायल विधानसभा के चायल तहसील पर धरना का नेतृत्व चायल विधासभा अध्यछ इरफ़ान अहमद एवं पूर्व प्रत्याशी चंद्रबली सिंह पटेल के नेतृत्व में किया गया
जिसमें सुधीर कुमार यादव छात्र नेता एवं युवजन सभा जिला अध्यछ चंद्रजीत यादव एवं यूथ ब्रिगेड जिला सचिव उधौ श्याम यादव एवं तमाम समाजवादी साथियो के साथ धरना दे कर ज्ञापन दिया गया कानून व्यवस्था के अलावा आलू किसानों के साथ ज्यादती, कर्जमाफी के नाम पर धोखाधड़ी और खनन माफियाओं को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुआ सपा कार्यकर्ता योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे. राज्य ईकाइयों ने जगह-जगह सीएम योगी का पुतला फूंका अपना विरोध दर्ज कराया.