हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व
BY Anonymous27 Jan 2018 1:05 PM GMT

X
Anonymous27 Jan 2018 1:05 PM GMT
हरदोई (लक्ष्मीकान्तपाठक) गणतंत्र दिवस पूरे जनपद में हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। धार्मिक स्थलों में सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया, स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों एवं महापुरूषों की प्रतिमाओं पर मार्ल्यापण किया गया। सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया, शैक्षिक संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। वहीं पुलिस लाइन में भव्य परेड के आयोजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तथा देश के अमर सपूतों एवं महापुरूषों के प्रति श्र्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करना चाहिये। हम सबकोे जनता के हित के लिये कार्य करना चाहिये। रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित स्वच्छता संबन्धी कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि गलत कार्य का नतीजा सदैव गलत होता है। यहां जांच आदि से भले ही बच जायें लेकिन ईश्वर की निगाह से कोई भी नही बच सकता है। अतः हमें जो भी दायित्व सोैंपा गया है उसे पूरी तत्परता एवं ईमानदारी के साथ मुकाम पर पहुंचाना चाहिये। उपस्थित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं स्वच्छाग्राहियों से वचन लेते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में अपने ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से खुले में शौंचमुक्त बनायेंगे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे राजकीय इण्टर कालेज में मतदान में युवाओं की सहभागिता विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा मेरे सपनों की हरदोई विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 11 बजे से जिला कारागार में बंदियों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा स्वर्ण जयन्ती चौराहा पर नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा, नुमाइश चौराहा पर दीनदयाल वर्मा लल्लू दादा द्वारा, सिनेमा चौराहा पर बसीम अहमद द्वारा, गांधी मूर्ति तिराहा पर लायन्स क्लब द्वारा, गांधी भवन में गांधी जन कल्याण समिति द्वारा, जिन्दपीर चौराहा पर जोगिन्दर सिंह गांधी द्वारा साज-सज्जा व प्रकाश व्यवस्था की गई। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 6.30 बजे समस्त धार्मिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक प्रार्थना आयोजित की गई। प्रातः 8 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। 8.30 बजे समस्त सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं संविधान में उल्लिखित संकल्प को दोहराया गया। प्रातः 9 बजे नगर में स्थापित महापुरूषों, अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया तथा जिला कारागार व गांधी भवन में सेनानी स्मारकों पर श्र्रद्धांजलि अर्पित की गई। 9.30 बजे पुलिस लाइन में परेड व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारीमंत्री मा0राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्डस, प्रान्तीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा अनिल राजभर ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होने कहा कि हमें अपने उन अमर सपूतों को कभी भी विस्मृत नही करना चाहिये जिन्होने हमंे आजादी दिलाई है। हमें एकजुट होकर अपने देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु सदैव प्रयत्न करते रहना है। उन्होने जनपद के एकमात्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महादेव प्रसाद को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को भी मा0मंत्री जी ने सम्मानित किया। 10 बजे समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहण एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। पूर्वान्ह 11 बजे स्पोर्टस स्टेडियम से ओपेन मेराथन दौड़ आयोजित की गई जिसमें हर वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया गया। 12 बजे रेडक्रास सोसाइटी द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान तथा मरीजों को फल वितरण किया गया। 12.30 बजे इनर व्हील क्लब द्वारा सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों को ऊनी वस्त्र, फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। 01 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लायन्स तथा लायनेस क्लब हरदोई विशाल द्वारा महिला कारागार में तथा भारत विकास परिषद द्वारा बाल कारागार में फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया। अपरान्ह 02 बजे पुलिस लाइन से गांधी मैदान तक रूट मार्च का आयोजन किया गया। रूट मार्च पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर आनन्द टाकीज, सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा होता हुआ गांधी भवन में संपन्न हुआ। गणतंत्र दिवस के दिन नगर के मुख्य चौराहों पर राष्ट्रीय भावना से संबंधित गीतों को प्रसारित किया गया तथा सांय 5.30 बजे गांधी भवन में सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित की गई।
इस अवसर पर जनपद के सभी विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के तत्काल बाद अपने सर्वश्र्रेष्ठ स्वच्छता सेनानी (सफाई कर्मी) को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर दिव्यांग शिविर आयोजित करते हुये 20-20 दिव्यांगजनों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहायक उपकरण उपलब्ध कराये। खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र सहित परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराई
Next Story