31जनवरी तक करे रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार हेेतु आवेेेदन
BY Anonymous27 Jan 2018 1:02 PM GMT

X
Anonymous27 Jan 2018 1:02 PM GMT
हरदोई : (लक्ष्मीकान्तपाठक) जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया है कि वर्ष 2017-18 हेतु रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इस पुरस्कार हेतु नामांकन के लिये संबन्धित श्र्रेणी में निर्धारित संख्या के दो गुना पात्र बालिकाओं/महिलाओं को पुरस्कार दिये जाने की संस्तुति संबन्धित विभाग/जिला संचालन समिति द्वारा वरीयता के घटते क्रम में किया जायेगा। संबन्धित विभाग/जिला संचालन समिति द्वारा निर्धारित प्रारूप पर दो गुना लाभार्थियों का नामंाकन प्राप्त कर विहित प्राधिकारी उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष को 05 फरवरी 2018 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना है।
उन्होने बताया कि इस क्रम में जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशानुसार वांछित प्रस्ताव जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में 31 जनवरी 2018 तक उपलब्ध करायें ताकि अग्रिम कार्यवाही समय से सुनिश्चित की जा सकें।
Next Story