भूमि निस्तारण टीम ने प्रशांत भूमि विवाद मामलों का निपटारा किया
BY Anonymous27 Jan 2018 11:59 AM GMT

X
Anonymous27 Jan 2018 11:59 AM GMT
बिलारी शनिवार की दोपहर SDM रामप्रकाश सिंह ने तहसील क्षेत्र के ग्राम भूढ मरेशी मैं प्रशांत भूमि विवाद मामलों का निपटारा किया ATM रामप्रकाश सिंह अपने साथ नायब तहसीलदार के नेतृत्व में बनी भूमि निस्तारण टीम को लेकर भूढ मरेशी गांव पहुंचे और 3 चकमार्ग एवं 3 भूमि पट्टा को अतिक्रमण मुक्त कराया कब्जाधारकों से कब्जा हटवाकर मौके पर ही पट्टाधारकों को कब्जा दिलाया इस मौके पर नायब तहसीलदार सतपाल सिंह लेखपाल छत्रपाल सिंह अरुण यादव कुमारी विमला सैनी कुमारी संगीता आदि के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद........
Next Story