Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नहीं बंटे इलाहाबाद के सरकारी स्कूलों में स्वेटर

नहीं बंटे इलाहाबाद के सरकारी स्कूलों में स्वेटर
X
इलाहाबाद : सर्दियों का मौसम बीतने को है लेकिन इलाहाबाद जिले के ज्यादातर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले स्वेटर से अभी भी महरुम हैं. लेकिन यूपी सरकार की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वेटर पहनकर अपना वादा भूल गई.
बता दें कि सूबे की मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा था कि जब तक प्रदेश के सभी बच्चों को स्वेटर नहीं मिल जाता वो स्वेटर नहीं पहनेंगी.
वहीं मंत्री ने दावा किया कि अभी तक कई स्कूलों में स्वेटर बांटा जा चुका है. लेकिन ये दावों की पोल उस वक्त खुल गई जब इलाहाबाद के कई सरकारी स्कूलों में स्वेटर अभी तक नहीं बंटे है. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रायें भी अपने गुरुजनों से स्वेटर मिलने के बारे में पूछ-पूछ कर थक गए हैं. लेकिन बच्चों को स्कूल की ओर से बार-बार जल्द स्वेटर दिए जाने का भी आश्वासन ही दिया जा रहा है.
सरकार की ओर से अब तक स्वेटर न दिए जाने से बच्चों ने बगैर सरकारी स्वेटर के पूरी ठंड काट दी है. बच्चे ठंड से बचने के लिए घर के पुराने स्वेटर पहन कर स्कूलों में आ रहे हैं. लेकिन उन्हें अब तक स्वेटर नहीं मिला है. वहीं अभिभावकों की मानें तो सरकारी स्कूलों में ज्यादातर गरीब तबके के परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं. इसलिये ठंड में बच्चों को स्वेटर की बेहद जरुरत भी होती है.वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजापुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद अमान उल्ला के मुताबिक शासन ने स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को क्रय कर बच्चों को स्वेटर देने का आदेश दिया है. लेकिन प्रधानाध्यापकों के पास बजट का पैसा न आने से अब तक वे भी स्वेटर नहीं बांट सके हैं.
Next Story
Share it