साध्वी प्राची की पुलिस से नोंकझोंक, धरने पर बैठीं
BY Anonymous27 Jan 2018 11:25 AM GMT

X
Anonymous27 Jan 2018 11:25 AM GMT
कासगंज में झड़प के दौरान मारे गए युवक चंदन गुप्ता के अंतिम संस्कार में शामिल होने कासगंज जा रही साध्वी प्राची व उनके काफिले को सिकंदराराऊ पुलिस ने कासगंज रोड पर रोक लिया. इस दौरान उनकी और समर्थकों की सिकंदराराऊ कोतवाल से नोंकझोंक हो गई. वहीं गाड़ी की चाबी निकालने से समर्थक आक्रोशित हो गए. समर्थकों के साथ साध्वी पंत चौराहा पर धरने पर बैठ गईं. घटना के बाद समर्थकों ने अलीगढ़-एटा व मथुरा-बरेली मार्ग पर जाम लगा दिया गया है.
फिलहाल मौके कई थानों की फोर्स भी मौजूद है. कासगंज जिले से सटे होने के कारण सिकंदराराऊ की सीमा पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी हैं. किसी भी वीआईपी को कासगंज की सीमा में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
धरने पर बैठी साध्वी प्राची ने पुलिस महकमे पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिन्दुओं की सुरक्षा चाहिए, उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में हमने गौरव और सचिन को खो दिया. वहीं दादरी के अंदर राहुल जेल में था तो उसको एक मुस्लिम जेलर ने पीट-पीटकर मौते के घाट उतार दिया.चौथा कासगंज में चन्दन की हत्या उस दिन हुई है जिस दिन देश जश्न मना रहा था.
उन्होंने कहा कि अगर वहां प्रशासन चाहता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. उन्होंने हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन ने साध्वी प्राची को कड़ी सुरक्षा में अलीगढ़ भेज दिया.
Next Story