Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कासगंज जा रहीं प्राची साध्वी को पुलिस ने रोका, निकाल ली चाबी,गुस्से में बैठीं धरने पर

कासगंज जा रहीं प्राची साध्वी को पुलिस ने रोका, निकाल ली चाबी,गुस्से में बैठीं धरने पर
X
कासगंज में हुए उपद्रव के बाद एटा का प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। कासगंज की ओर रोडवेज बस सहित जाने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया। कासगंज की सीमा पर चौकसी कर दी गई है जो वाहन पहुंच रहे है उनकी तलाशी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कासगंज में आज सुबह पुलिस की मौजूदगी में उपद्रवियों ने चार दुकानों में आग लगा दी, वहीं एक बस को भी जलाने की कोशिश की गई. इसपर पुलिस कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की हालत काबू में है, लापरवाह अफसरों पर करवाई होगी ।
वहीं कासगंज में झड़प के दौरान मारे गए युवक चंदन गुप्ता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही साध्वी प्राची को सिकंदराराऊ में पुलिस ने रोका। गाड़ी की चाबी निकाली। गुस्साई साध्वी प्राची ने पंत चौराहे पर ही शुरू कर दिया धरना । काफी पुलिस तैनात। कासगंज जाने पर अड़ीं दिल्ली से आयीं प्राची।
Next Story
Share it