डकैतों का पकड़ने में नाकाम मलिहाबाद और चिनहट थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

राजधानी में लगातार पड़ रही डकैतियों के बाद शनिवार दोपहर पुलिस पर पहली बड़ी कार्रवाई की गई। डीजीपी की सख्ती के बाद एसएसपी दीपक कुमार ने मलिहाबाद थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और चिनहट थानाध्यक्ष रवींद्रनाथ राय को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बता दें कि मलिहाबाद में लगातार पड़ रही डकैती के बाद शुक्रवार को डीजीपी ओपी सिंह शुक्रवार की शाम एसएसपी दीपक कुमार और एसपी ग्रामीण डॉ. सतीश कुमार सिंह के साथ मलिहाबाद थाने का निरीक्षण किया था। डीजीपी ने ग्रामीण इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
अल्टीमेटम के छह घंटे के भीतर ही फिर चोरी
उन्होंने पुलिस टीम को हर वक्त अलर्ट रहने का आदेश देते हुए को जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का अल्टीमेटम भी दिया था। लेकिन, इस आदेश के छह घंटे के भीतर ही क्षेत्र के अमानीगंज निवासी असलम के घर में चोरी हो गई। इसमें पुलिस की लापरवाही मानते हुए मलिहाबाद थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को एसएसपी दीपक कुमार ने लाइन हाजिर किया है।
वहीं, चिनहट में हुई डकैती के मामले में अल्टीमेटम के बावजूद तय समय में सीमा खुलासा न कर पाने के कारण रवींद्रनाथ राय को लाइन हाजिर किया गया है। अब तक दोनों थानों में नई तैनाती नहीं हुई है।