सीएम योगी आज करेंगे IIT कानपुर में
BY Anonymous27 Jan 2018 4:21 AM GMT

X
Anonymous27 Jan 2018 4:21 AM GMT
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर आईआईटी में 'स्टार्टअप मास्टर क्लास' व अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह एचबीटीयू में विभिन्न कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जिला प्रशासन ने सीएम योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. सीएम के सामने आईआईटी के छात्र स्टार्टअप इंडिया का प्रेजेंटेशन भी करेंगे.
सीएम लखनऊ से 11 बजे सुबह हेलिकॉप्टर से आईआईटी कैंपस में बने हेलिपैड पर उतरेंगे.आईआईटी में ढाई घंटे तक रुकेंगे. इसके बाद हेलिकॉप्टर से ही एचबीटीयू कैंपस में बने हेलिपैड पर उतरेंगे और सीएम यहां 1 घंटे तक रुकेंगे. यहीं से वह सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
वहीं अपर मुख्य सचिव आवास व शहरी नियोजन मुकुल सिंघल 11 बजे से सर्किट हाउस में मीटिंग व शासन के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. बता दें कि दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश विदेश के निवेशक हिस्सा लेंगे.
Next Story