Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन गैंग की 2 सदस्य

पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन गैंग की 2 सदस्य
X
मुरादाबाद : पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं, लुटेरी दुल्हन गैंग की सरगना मौके से भागने में कामयाब हो गई, लेकिन गिरोह की दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गिरोह की सरदार कुंदरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली है कामना है, जिसने अपना नाम बदलकर सीमा रख लिया था.
बता दें कि हरियाणा के सोनीपत निवासी दिलावर अपने रिश्तेदार की शादी में मेरठ आया था, जहां उसकी मुलाकात सोनू उर्फ मंसूर से हुई. वहीं बातों-बातों में सोनू ने दिलावर से उसकी शादी की बात चलाई, जिसपर दिलावर तैयार हो गया और लड़की को दिखाने के लिए कहा.
इसके बाद उसने लूटरी दुल्हन पूजा उर्फ गुलशन नाम की लड़की को दिखाया. जिसे देखते ही दिलावर ने उसे पसंद कर लिया और शादी के लिए तैयार हो गया. सोनू ने दिलावर को बताया कि पूजा की माली हालत बहुत खराब है और उसके परिवार को 1 लाख 60 हजार रुपए देकर वह उससे शादी कर सकता है. जिसपर दिलावर ने उसे पैसे देकर शादी के लिए हामी भर दी.
फिर दिलावर 19 जनवरी को पूरे परिवार के साथ मेरठ आया और पूजा से पहले कोर्ट मैरिज की. शादी करने के बाद वह पूजा को लेकर मुरादाबाद के लिए निकल रहा था तो दुल्हन के परिवार वाले बोले कि वह उन्हें जिले की सीमा तक छोड़ आते है. इसके बाद दोनों पक्ष अपनी-अपनी गाड़ी से निकल पड़े.
वहीं, मुरादाबाद के लोकोशेड का पुल पार करते ही पूजा ने दिलावर से कहा कि उसके पेट में दर्द हो रहा है. जिसके बाद दिलावर ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करवा दी. तभी पीछे से पूजा का परिवार भी आ गया और उसे डॉक्टर को दिखाने की बात कहकर गाड़ी में बैठा कर निकल गए.
काफी देर तक जब वह लोग वापस नहीं आए तो दिलावर ने उन्हें फोन किया तो फोन बंद आ रहा था। फिर वह गाड़ी लेकर पूजा के घर गया तो देखा वहां पर ताला लगा हुआ था. पीड़ित दिलवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की थी. अब पुलिस को गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश है.
Next Story
Share it