Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीरेका हत्याकांड: पिता की हालत बिगड़ी, नहीं दे सके लाश को कंधा

डीरेका हत्याकांड: पिता की हालत बिगड़ी, नहीं दे सके लाश को कंधा
X
वाराणसी : डीरेका के कर्मचारी नेता टी मुकेश की हत्या के बाद परिवार और सगे सम्बंधी गहरे सदमे में हैं। पिता देवनंदन यादव बेटे की लाश देख मूर्छित हो गये। तबियत ऐसी बिगड़ी कि गुरुवार को बेटे को कंधा नहीं दे सके और न अंतिम यात्रा में घाट तक आए।
शवयात्रा में टी मुकेश के श्वसुर व मुंगेर (बिहार) निवासी सुजीत यादव आये थे। बोले कि मुकेश स्पष्टवादी था। उसने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा। उन्होंने कहा कि दामाद की हत्या में किसी बड़े गिरोह की गहरी साजिश है। उन्होंने बताया कि समधी देवनंदन यादव को बेटे के मौत की सूचना नहीं दी गयी थी लेकिन जैसे ही वे घर के पास पहुंचे भीड़ और परिवार की हालत देख घबराने लगे। बेटे की लाश देख मूर्छित हो गये। उनकी हालत ऐसी नहीं थी कि लाश को कंधा दें और घाट तक आ सकें।
घाट पर डीरेका के डिप्टी सीएमई प्लांट अमित सिन्हा, डिप्टी इंजन अशोक कुमार, डिप्टी पूलिंग प्रकाश रतन, एसपीओ राजकुमार गुप्ता, आरके चौधरी के अलावा कर्मचारी नेता नवीन सिन्हा, वीडी दुबे, विनोद सिंह, प्रदीप यादव, अजीमुल हक, आलोक वर्मा आदि पहुंचे थे।
आठ साल के बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि
नाना, मामा और चाचा के साथ टी मुकेश का आठ साल का बेटा अभिनव हरिचंद्र घाट पहुंचा था। सबकी निगाह बच्चे पर थी। रिश्तेदारों के साथ बच्चे को चिता की परिक्रमा करायी गयी। जैसे ही बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी लोगों के आंसू छलक पड़े।
Next Story
Share it