Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कर्फ्यू के बावजूद कासंगज में माहौल बिगाड़ने की कोशिश

कर्फ्यू के बावजूद कासंगज में माहौल बिगाड़ने की कोशिश
X
कासगंज शहर में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के बाद एक धार्मिक स्थल में आग लगाने की अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। शहर में अफवाह फैलाई गई कि एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी गई हैं। हालांकि, मामला कुछ ऐसा था कि मोहल्ला खेड़िया के एक धार्मिक स्थल से अचानक धुंआ उठने लगा, जिसके बाद अफवाह फैल गई कि किन्हीं शरारती तत्वों ने ये आग लगाई है। आग की सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बाद में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि आग किस वजह से लगी थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के मोहल्ला खेड़िया में एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी। इस सूचना पर फौरन कार्यवाही करते हुए पुलिस फोर्स खेडिया मोहल्ले में पहुंच गई। वहां पर पहुंचने पर पता लगा कि आग किसी ने लगाई नहीं है, बल्कि किन्हीं और वजह से आग लग गई। पुलिस ने धार्मिक स्थल के ऊपरी हिस्से में लगी आग पर लोगों की मदद से पानी डलवाया और आग पर काबू पा लिया। इस दौरान एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी और कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ इलाके में भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने के लिए अपील करते रहे।
पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी-
कासगंज शहर में उपद्रव के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस माहौल खराब करने वालों के खिलाफ धरपकड़ कर कोतवाली में बंद करने का अभियान भी चला रही है। कई लोगों को पकड़ कर बंद किया गया है।
कासगंज में बोले एडीजी, कड़ी कार्रवाई होगी-
एडीजी आगरा रेंज अजय आनन्द ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और स्थिति कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। एडीजी ने लोगो से अपील की है शांति बनाए रखे और अपबाहो पर ध्यान ना दे और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना हो
सांसद बोले, दोषियों पर कार्रवाई होगी-
सांसद एटा राजवीर सिंह ने कासगंज पहुंच कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष और भाजपा विधायकों के साथ उपद्रव में मृतक चंदन के परिवार वालों से मुलाक़ात कर ढाढस बधाया। उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी।
27 को बंद रहेंगे शहर के स्कूल-
शहर में हुए उपद्रव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के कक्षा 1से 8 तक स्कूल 27 जनवरी को बंद रखने के आदेश जारी कर दिये हैं। डीएम आरपी सिंह के निर्देश पर बीएसए गीता वरमा ने सभी स्कूल बंद करने आदेश दिये हैं।
Next Story
Share it