समाजवादी धरना!! आज मुरादाबाद की तहसीलों को घेरेगी सपा।
BY Anonymous27 Jan 2018 2:09 AM GMT

X
Anonymous27 Jan 2018 2:09 AM GMT
मुरादाबाद : भ्रष्टाचार, मँहगाई, बेरोजगारी, लचर क़ानून व्यवस्था, बिजली दर में बढ़ोत्तरी, बिजली-कटौती, गन्ना मूल्य भुगतान, छुट्टा जानवर, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी मुरादाबाद जनपद की सभी तहसीलों पर प्रदर्शन कर घेराव करेगी। बिलारी तहसील का नेतृत्व विधायक 30 बिलारी विधानसभा फहीम इरफान साहब द्वारा किया जाएगा।
प्रातः 10:30 पर बिलारी तहसील पर पहुँचकर निरंकुश सरकार को आईना दिखाएगे समाजवादी
... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story