Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद से कारोबारी अगवा दो करोड़ की फिरौती मांगी

गाजियाबाद से कारोबारी अगवा दो करोड़ की फिरौती मांगी
X

गाजियाबाद : सिहानी गेट क्षेत्र से बदमाशों ने गुरुवार रात एक कारोबारी का अपहरण कर लिया। कारोबारी के पिता से दो करोड़ की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कारोबारी फैक्ट्री से किसी की कार में बैठकर गए हैं। इसके बाद से वह लापता हैं। उनकी तलाश में क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें लगाई गई हैं।

नौकर से कहा, अभी आता हूं : गोवदपुरम निवासी अनिल कुमार अरोड़ा बोंझा की औद्योगिक क्षेत्र में जेबी इंडस्ट्रीज के नाम से फर्म है। छोटे भाई मनीष अरोड़ा ने तहरीर में बताया कि अनिल गुरुवार रात नौ बजे फैक्ट्री से निकलकर स्कूटी पर बैठे ही थे कि एक कार आई और वह कार में बैठ कर चले गए। जाने से पहले अनिल ने नौकर मंटू से कहा कि वह कुछ देर में लौटेंगे। मनीष का कहना है कि वह तभी से लापता हैं। देर रात करीब दो बजे अनिल के नंबर से ही उनके पिता अविनाशी लाल के मोबाइल पर कॉल आई। कॉलर ने बताया कि अनिल का अपहरण कर लिया गया है। दो करोड़ देने पर ही छोड़ा जाएगा।

अंबाला स्टेशन पर बुलाया

मनीष ने बताया कि बदमाशों ने अनिल से भी उनकी बात कराई। हालांकि, उनके हैलो करते ही फोन छीन लिया और फिर फिरौती की रकम अंबाला स्टेशन लाने के लिए कहा। अपहर्ता ने कहा कि अनिल की लड़की को रुपये देकर स्टेशन पर भेजें। यदि साथ में कोई और आया तो अनिल की हत्या कर दी जाएगी। सीओ सिटी द्वितीय आतिश कुमार सिंह का कहना है कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Next Story
Share it