Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बच्चों को अब भी इंतजार लेकिन शिक्षा मंत्री ने तोड़ा 'वादा', पहन लिया स्वेटर
बच्चों को अब भी इंतजार लेकिन शिक्षा मंत्री ने तोड़ा 'वादा', पहन लिया स्वेटर
BY Anonymous27 Jan 2018 1:57 AM GMT

X
Anonymous27 Jan 2018 1:57 AM GMT
लखनऊ: यूपी की शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने आज स्वेटर पहन लिया. अपने गुरू महंत रवि गिरी के हाथों उन्होंने स्वेटर पहना. कड़ाके की ठंड में भी मंत्री जी शॉल में ही काम चलाती रही. दरअसल उन्होंने कहा था कि जब तक यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को स्वेटर नहीं मिलेगा तब तक वे भी स्वेटर नहीं पहनेंगी.
आधी ठंड गुज़र जाने के बाद भी यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में स्वेटर नहीं बंट पाए थे. योगी सरकार की किरकिरी हो रही थी. ऐसे हालात में अनुपमा जयसवाल ने एक इमोशनल कार्ड खेला. उन्होंने भीष्म प्रतिज्ञा कर ली, "जब तक बच्चों को स्वेटर नहीं मिलेगा तब तक मैं भी स्वेटर नहीं पहनूंगी."
पूरी कहानी ये है कि यूपी में सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को फ्री में जूते-मोजे और स्वेटर देने का एलान किया था. 1 करोड़ 53 लाख सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्वेटर देना था. यूपी सरकार ने बहुत कोशिशें की. कई बार टेंडर हुए लेकिन कोई भी कंपनी 190 रुपये में स्वेटर देने को तैयार नहीं हुई.
मैरून रंग की क़रीब डेढ़ करोड़ स्वेटर बांटना बहुत बड़ी चुनौती थी. यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी. पहली क्लास से लेकर आठवीं तक के बच्चे ठिठुरती ठंड में स्कूल आने को मजबूर थे. हर तरफ़ योगी सरकार के वादा न पूरा करने को लेकर आलोचना होने लगी.
थक हारकर यूपी सरकार ने नया फैसला लिया और तय हुआ कि लोकल बाज़ार से खरीद कर बच्चों को स्वेटर दिए जायेंगे. 6 जनवरी से ऐसा करने का आदेश जारी हो गया. महीने भर में सभी बच्चों को स्वेटर देने को कह दिया गया.
बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल का दावा है कि क़रीब 50 लाख बच्चों को स्वेटर मिल चुका है. मतलब ये कि अभी डेडलाइन ख़त्म होने में 10 दिन ही बचे हैं लेकिन अभी तक सिर्फ़ एक तिहाई बच्चों को ही स्वेटर मिल पाया है. यानी एक करोड़ बच्चों को अब भी स्वेटर का इंतजार है.
Next Story