Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस की वर्दी पहनकर सलामी लेने पहुंची फर्जी दरोगा

पुलिस की वर्दी पहनकर सलामी लेने पहुंची फर्जी दरोगा
X
औरैया में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि महिला मूल रूप से इटावा जनपद की रहने वाली है, और पुलिस की वर्दी उसने इटावा पुलिस लाइन से खरीदी थी, जिसके बाद वह पहनकर औरैया पुलिस लाइन में 26 जनवरी पर होने वाली परेड को देखने आई थी. वहीं आरोपी महिला का कहना है कि वह पुलिस के दरोगा भर्ती में चयनित हो चुकी है.
महिला के पास से एक आई कार्ड भी बरामद हुआ है. फिलहाल एसपी संजीव त्यागी महिला से पूछताछ कर रहे हैं. इसी दौरान पुलिस लाइन में मौजूद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की नजर महिला की वर्दी पर पड़ी और वर्दी में लगे उल्टे बिल्ला होने के कारण जब महिला से पूछताछ की गई, तो वह अपना पता ठीक से नहीं बता पाई.
पुलिस को आशंका होने पर तुरंत ही महिला थाना एसओ नीलम पांडेय ने उक्त फर्जी महिला दारोगा को अपने हिरासत में ले लिया और महिला थाना लाकर पुछताछ शुरू कर दी. गिरफ्तार फर्जी महिला के पास से पुलिस को कुछ कागजात मिले, जिसमें उसका आधारकार्ड और एक माइक्रोमैक्स मोबाइल का बिल समेत कुछ कागजात मिले हैं. महिला की पहचान इटावा के विक्रमपुर गांव की रहने वाली संतोषी राजपूत के रूप में हुई.
फर्जी महिला दरोगा से पूछताछ के दौरान अचानक उसका पति अखिलेश भी आ पहुंचा. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से ठीक नहीं है, जिसके चलते वह भी कई दिनों से परेशान है.
आरोपी महिला ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि मुझसे गलती हो गई और कुछ नहीं बता रही है. पुलिस की वर्दी के बारे में महिला ने बताया कि यह उसे इटावा से मिली है. वर्दी पर मनीष लिखा पाया गया है. फिलहाल पुलिस पुछताछ में जुटी हुई हैं.
Next Story
Share it