Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कासगंज विवाद: सीएम योगी ने दिए निर्देश, उपद्रवियों पर सख्ती से निपटे जिला प्रशासन
कासगंज विवाद: सीएम योगी ने दिए निर्देश, उपद्रवियों पर सख्ती से निपटे जिला प्रशासन
BY Anonymous26 Jan 2018 12:01 PM GMT

X
Anonymous26 Jan 2018 12:01 PM GMT
कासगंज जिले में तिंरगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद झड़प हो गई. वहीं झड़प के दौरान एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को उपद्रवियों पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. वहीं एक युवक की मौत के बाद योगी ने गहरा दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद के आदेश दिए हैं. हिंसा के बाद सीएम योगी ने ट्विटर करके दोनों पक्षों से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की हैं.
बता दें कि आज इलाके में तिंरगा यात्रा निकाला जा रहा था, इसी दौरान एक पक्ष के लोग इसमें नारेबाजी कर रहे थे. जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया, तो दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव और आगजनी हुई. वहीं इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं.
घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.
Next Story