कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच बवाल
BY Anonymous26 Jan 2018 8:20 AM GMT

X
Anonymous26 Jan 2018 8:20 AM GMT
गणतंत्र दिवस के दिन शहर के बडडू नगर मौहल्ले में तिरंगा यात्रा को लेकर दो वर्गों के युवक भिड़ गए। युवकों के बीच कहासुनी, मारपीट के बाद पथराव फायरिंग भी शुरू हो गई। पथराव में एक युवक को चोट आई है और आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। शुक्रवार को सुबह 10 बजे के करीब एक वर्ग के युवा तीन दर्जन बाइकों पर तिरंगा यात्रा एवं जुलूस निकाल रहे थे। तिरंगा यात्रा का काफिला जब शहर के बड्डू नगर मौहल्ले में पहुंचा तो वहां मौजूद दूसरे वर्ग के युवकों ने किसी बात को लेकर उनका विरोध किया। इसके बाद दोनों वर्गों के युवकों के बीच विवाद शुरू हो गया और मारपीट व पथराव शुरू हो गया।
मारपीट व पथराव तेज होने की बजह से तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवक बाइक छोड़ भाग खड़े हुए। इस दौरान किसी ने दो फायर भी किए। जिससे शहर में तनाव पूर्ण स्थित पैदा हो गई। दो वर्गों के बीच विवाद के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत करने के प्रयास करने लगे। पथराव में आधा दर्जन वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। मथुरा-बरेली हाई वे से गुजर रहा एक ट्रक, दो मैजिक व तीन स्कार्पियो कार क्षति ग्रस्त हुई हैं। शहर में हुए पथराव के बाद माहौल तनाव पूर्ण हो गया है। पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। जनपद के सभी थानों की पुलिस को कासगंज पहुंचने के लिए कहा गया हैै।
पेट्रोल पंप के पास कबाड़े में आग लगाकर फैलाई दहशत
बवाल के दौरान शहर के बस स्टेट रोड पर पेट्रोल पंप के बिल्कुल पास उपद्रव करने वालों ने कबाड़े मे आग लगा दी। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस फोर्स ने पहुंचकर दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया। डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
Next Story