बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को नहीं खिलाई मिठाईयां
BY Anonymous26 Jan 2018 7:51 AM GMT

X
Anonymous26 Jan 2018 7:51 AM GMT
एक तरफ पूरा देश 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और मिठाईयां बांटी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को अपने समकक्षीय पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाईयां और बधाई देने से इनकार कर दिया।
बीएसएफ की तरफ से ऐसा जम्मू कश्मीर से लगती नियंत्रण रेखा (एलओसी) और इंटरनेशल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर फायरिंग करने के चलते भारतीय जवानों और नागरिकों के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के चलते किया गया है।
संघर्ष विराम उल्लंघन के चलते इंटरनेशनल बॉर्डर और नियंत्रण रेखा के पास पिछले कुछ महीनों से लगातार तनाव चरम पर है। ख़बरों के मुताबिक, बीएसएफ की ओर से पाकिस्तानी रेंजर्स को गुरूवार को ही बता दिया गया था कि इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें मिठाईयां नहीं दी जाएगी।
Next Story