Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को आशिर्वाद दिया
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को आशिर्वाद दिया
BY Anonymous26 Jan 2018 7:17 AM GMT

X
Anonymous26 Jan 2018 7:17 AM GMT
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज सपा मुख्यालय पहुंचे अखिलेश को आशीर्वाद दिया और लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी नौजवान अपनी छवि को बेदाग रखें और किसानों और गरीबों के लिए लड़ाई को आगे बढ़ाएं. श्री यादव ने कहा कि समाजवादी नीतियों से बढ़कर और अच्छी दुनिया में कोई नीति नहीं है डॉक्टर लोहिया किसानों को सबसे आगे बढ़ाना चाहते थे श्री यादव ने कहा कि जो नौजवान आलस्य और लालच नहीं करेगा राजनीति में वह आगे बढ़ेगा उन्होंने कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है नौजवान अपनी छवि को बेदाग बनाने का संकल्प लें और इमानदारी से जनता के बीच समाजवादी नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करें पैसे का लालच आदमी को खत्म कर देता है । जिस आदमी में आलस और लालच नही होता है व प्रदेश का नही देश का बड़ा नेता बनेगा ।
मैं अखिलेश को आशिर्वाद देता हूं ।
Next Story