Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ध्वाजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी.

ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ध्वाजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी.
X

लखनऊ : गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में कई जगह कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. राजधानी लखनऊ के दारुल उलूम निजामिया फिरंगी महल मदरसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वहीं, लखनऊ ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ध्वाजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. उन्होंने देश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी.

इस मौके पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि देश में अमन चैन कायम रहे. देश में आतंकवाद का खात्मा पूरी तरह से हो. हम लोगों ने देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी है. उन्होंने कहा हमारे देश को आतंकवाद से जमकर मुकाबाला करना है. जिससे की सामाजिक सौहार्द खराब करने वालों को सरकार मुंहतोड़ जवाब दे सके.

बता दें कि लोकतंत्र का ये पर्व कई मायनों में इस बार खास है. वहीं, यूपी में योगी आदित्यनाथ का बतौर मुख्यमंत्री पहला गणतंत्र दिवस है. यूपी विधानसभा को तिरंगे झंडों से सजाया गया है.

Next Story
Share it