Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ब्राइटलैंड स्कूल में छात्र पर जानलेवा हमले मामले में बड़ा फैसला, होगी सीबीआई जांच

ब्राइटलैंड स्कूल में छात्र पर जानलेवा हमले मामले में बड़ा फैसला, होगी सीबीआई जांच
X
लखनऊ : ब्राइटलैंड स्कूल के टॉयलेट में कक्षा एक के छात्र रितिक शर्मा को बंधक बनाकर जानलेवा हमले के मामले की सीबीआई जांच होगी। पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि सीबीआई के डिप्टी डायरेक्टर ने फोन करके पूरे मामले की जानकारी ली है। अधिकारी ने वारदात से संबंधित सीसीटीवी फुटेज, दस्तावेज व अन्य साक्ष्य सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। सीबीआई किसी भी दिन इस मामले की जांच शुरू कर सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ब्राइटलैंड केस में अब तक की जांच, सीसीटीवी फुटेज, एफआईआर की कॉपी और अन्य साक्ष्यों को सुरक्षित रख लिया गया है। सीबीआई के मांगने पर सभी साक्ष्य सौंपे जाएंगे।
उधर, सीसीटीवी फुटेज में जेब में कुछ रखती दिखी छात्रा
कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज बृहस्पतिवार को वायरल हो गई। फुटेज में छात्रा अपने कोट की भीतरी जेब में कुछ रखते हुए नजर आ रही है। इस फुटेज ने आरोपी छात्रा को कठघरे में खड़ा कर दिया है। बृहस्पतिवार को फुटेज सोशल मीडिया पर चली तो हमले का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया।
कॉलेज प्रबंधन और पुलिस का शक है कि फुटेज में छात्रा अपनी कोट की जेब में चाकू और लाल रंग का दुपट्टा रख रही है। फुटेज ने छात्रा की गतिविधियां संदिग्ध दिख रही हैं। सर्दी में भी उसके माथे पर पसीना आ रहा है। वह क्लासरूम में बार-बार अपने हाथ पोंछ रही है। चेहरे से पसीना साफ कर रही है। चारों तरफ मौजूद छात्र-छात्राओं को घबराई नजर से देख रही है।
एक फुटेज में वह अपनी सीट पर खड़ी चारों तरफ देख रही है। छात्रा की पीठ सीसीटीवी कैमरे की तरफ है। वह अपने स्कूल बैग से कुछ सामान निकालकर कोट के बायीं तरफ भीतर की जेब में रख रही है। यह फुटेज छात्र पर हमले से पहले का है। कॉलेज प्रबंधन और पुलिस का शक है कि छात्रा ने बैग से चाकू और लाल रंग का दुपट्टा निकालकर कोर्ट की जेब में रखा था।
Next Story
Share it