Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राज्यपाल रामनाईक ने दी तिरंगे को सलामी, परेड और आकर्षक झांकियों ने मोहा मन

राज्यपाल रामनाईक ने दी तिरंगे को सलामी, परेड और आकर्षक झांकियों ने मोहा मन
X

lucknow : 69वें गणतंत्र दिवस पर यूपी विधानसभा के सामने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा फहराया। झंडारोहण के बाद राज्यपाल रामनाईक ने परेड की सलामी ली। लेफ्टिनेंट कर्नल रजत सिंह पवर ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रमों का दौर आकर्षण का केंद्र बना रहा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष के गणतंत्र के 68 वर्ष पूर्ण होने पर मैं आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि समता, न्याय और आपसी सद्भाव हमारे संविधान का मूल मंत्र है।

इसके बाद विधानसभा प्रांगण में ध्वजारोहण किया के बाद राज्यपाल रामनाईक ने मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में सबसे आगे 2/11 गोरखा रायफल्स की पुरुष सैन्य टुकड़ी के पीछे एएमसी सेंटर एंड डोगरा रेजिमेंटल सेंटर, 8 कुमायूं, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल यूपी पुलिस, पीएसी पुरुष महिला बटालियन संग होमगार्ड एनसीसी व एनएसएस कार्यकर्ताओं की टुकड़ियां बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाकर चल रही थीं।

सैन्य साजो-सामान ने सेना की ताकत का अहसास कराया। पूर्वाभ्यास के दौरान टी-90 टैंक भीष्मा से सुसज्जित परेड की कमान गोरखा रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल रजत सिंह पंवर ने संभाल रखी थी।

उनके पीछे 48 आर्म्ड रेजीमेंट के टी-90 टैंक, 14 गार्ड्स के बीएमपीआईसीवी टैंक, 67 फील्डरेजीमेंट की आरटीलरी-122 एमएम होवित्जर तोप, उसके बाद 38 फील्ड रेजीमेंट व 831 लाइट रेजीमेंट की 105 एमएम लाइट फील्डगन व 120 एमएम मोरटार युक्त सैन्य वाहन देश की शक्ति का अहसास दिलाते चल रहे थे।

इसके बाद बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश व अरुणाचल प्रदेश के लोक नृत्य कलाकारों की टोलियों ने नृत्य कला का अद्भुत नजारा पेश किया।

स्कूली बच्चों की टोलियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य के साथ ही पर्यावरण व महिला सशक्तिकरण विषय पर आकर्षक ड्रिल की प्रस्तुति दी। होमगार्ड व एनसीसी कैडेट, यूपी सैनिक स्कूल, सेंट जोजफ इंटर कॉलेज राजाजीपुरम, सीएमएस कानपुर रोड, राजाजीपुरम, महानगर व गोमती नगर बॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज व लखनऊ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की टोलियों ने आकर्षक ड्रिल कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोहा।

Next Story
Share it