Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

Republic Day 2018: पीएम मोदी के बुलावे पर खुद जंबो जेट उड़ाकर भारत आए हसनल सुल्तान

Republic Day 2018: पीएम मोदी के बुलावे पर खुद जंबो जेट उड़ाकर भारत आए हसनल सुल्तान
X

भारत देश के 69वें गणतंत्र दिवस में इस बार 10 देशों के राष्ट्रध्यक्षों ने राजधानी दिल्ली में दस्तक दी है। ये सभी डेलीगेट्स गणतंत्र दिवस के समारोह के दौरान आसियाम समिट में बतौर मेहमान बनकर आए हैं। 10 देशों के मेहमानों में ब्रूनेइ के सुल्तान हसनल बोल्कियाहएक मेहमान दिल्ली आते ही बाकी सबसे ज्यादा पोपुलर हो गए। इनके आगमन से न सिर्फ पीएम मोदी बल्कि कई राजनेता हैरान रह गए। सुल्तान के आते ही पीएम मोदी सहित बाकी दूसरे अधिकारियों का हैरान रहना लाजिमी है। दरअसल, बात ही कुछ ऐसी है। हसनल सुल्तान का नाम दुनिया के जाने-माने रहीशों में शुमार है, जिनके पास सभी तरह के ऐशो-आराम हैं और जो खुद कभी अपनी कार ड्राइव नहीं करते लेकिन वह ब्रूनेइ से भारत खुद एयरक्राफ्ट आए।

पीएम नरेंद्र मोदी के बुलावे पर 71 साल के सुल्तान खुद ब्रूनेइ से 5 हजार की दूरी तय कर खुद अपना जंबो जेट उड़ाकर दिल्ली पहुंचे हैं। सुल्तान का स्वागत करने आए मुख्तार अब्बास नकबी और बाकी अधिकारी ने जब देखा कि सुल्तान खुद जंबो जेट उड़ाकर भारत आए हैं तो सभी आश्चर्य में पड़ गए।

सुल्तान एलिजाबेथ द्वतीय के बाद अपने राजशाही में सबसे अधिक समय तक शासन करने वाले शख्स हैं। भारत में सुल्तान का यह तीसरा दौरा लेकिन मोदी सरकार के शासन में उनका पहली बार आना हुआ है। सुल्तान पहली बार 2008 में भारत आए थे, इसके बाद वह 2012 में भी खुद अपना एयरक्राफ्ट उड़ाकर आए थे। हालांकि सुल्तान अपना जंबो जेट 747-400 उड़ाने के लिए पायलेटों की टीम भी रखते हैं लेकिन वह खुद उड़ाने का ज्यादा शौकीन हैं।

Next Story
Share it