मथुरा-कासगंज पैसेंजर की बोगी में लगी आग, मचा हड़कंप
BY Anonymous26 Jan 2018 1:48 AM GMT

X
Anonymous26 Jan 2018 1:48 AM GMT
मथुरा जंक्शन पर खड़ी 55340 नंबर की मथुरा-कासगंज फास्ट पैसेंजर की एक बोगी में अचानक आग लग गई. इससे बोगी की आधा दर्जन सीटें जलकर राख हो गईं. डीआरएम कार्यालय के अनुसार स्टेशन पर तैनात सुपरवाइजर मामले की जांच करेंगे.
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी संचित त्यागी ने बताया, 'यह घटना करीब सवा सात बजे उस समय घटी जब उसे कुछ ही समय बाद प्लेटफार्म नंबर नौ पर लगाया जाना था. यह रेलगाड़ी रात नौ बजे मथुरा जंक्शन से रवाना होती है.'
उन्होंने बताया, 'आग की जानकारी मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ ने यात्रियों के सहयोग से कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक खाली गाड़ी की छह सीटें जल गईं. इसलिए उस कोच को हटाकर बाकी गाड़ी को तय समय पर रवाना कर दिया गया.'
घटना के कारणों के संबंध में पीआरओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया मालूम पड़ता है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. लेकिन फिर भी इस मामले की जांच कराई जाएगी. मथुरा में तैनात सुपरवाइजर ही इसकी जांच करेंगे.
Next Story