Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या की बेटी सीमा ने जिले का नाम किया रोशन, वेट लिफ्टर गेम में जीता स्वर्ण पदक

अयोध्या की बेटी सीमा ने जिले का नाम किया रोशन, वेट लिफ्टर गेम में जीता स्वर्ण पदक
X
फैजाबाद। वासुदेव यादव
राम नगरी अयोध्या की बहादुर वेट लिफ्टर सीमा पांडे ने बढ़ाया अयोध्या- फैजाबाद जिले का मान।इंडिया पावर लिफ्टिंग जूनियर नेशनल चैंपियनशिप नागपुर से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी अयोध्या। अयोध्या में हुआ जोरदार स्वागत। सीमा पांडे की जूनियर फर्रुखाबाद की रहने वाली नीरज मिश्रा का भी हुआ जोरदार स्वागत।अयोध्या के दंतधावन कुंड की रहने वाली है सीमा पांडे। 3 कुंटल 85 किलो वेट उठाकर जीता गोल्ड मेडल। जिले व नगर के सभी नेताओ, समाजसेवियों, माता पिता रिश्तेदार पड़ोसी व संभ्रांतजनो ने जताया हर्ष दी होनहार साहसी बेटी को हार्दिक बधाई।।
Next Story
Share it