पीसीएस प्री 2017 की मार्कशीट, कटऑफ जारी
BY Anonymous25 Jan 2018 3:50 PM GMT

X
Anonymous25 Jan 2018 3:50 PM GMT
लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री 2017 की मार्कशीट और कटऑफ मार्क्स गुरुवार को जारी कर दिया। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट पर अपनी पंजीकरण संख्या अथवा अनुक्रमांक और जन्मतिथि टाइप कर इसे देख सकते हैं।
अनारक्षित-ओबीसी का कटऑफ एक समान
एक्जिक्यूटिव और हार्टीकल्चर ग्रुप में अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कटऑफ अंक एक समान रहा जबकि एग्रीकल्चर ग्रुप में अनारक्षित की अपेक्षा ओबीसी का कटऑफ छह अंक कम था। एक्जिक्यूटिव ग्रुप में सामान्य और ओबीसी का कटऑफ 128 अंक रहा। एससी का कटऑफ 117, एसटी का 98, एक्स आर्मी मैन का 109 और महिला का 121 अंक रहा। हार्टीकल्चर ग्रुप में अनारक्षित और ओबीसी का कटऑफ 114, एससी का 110 और महिला का 103 अंक रहा। वहीं एग्रीकल्चर ग्रुप में अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ 126 तो ओबीसी का 120 और महिला का 108 अंक रहा।
पीसीएस प्री 2017 का परिणाम 19 जनवरी को घोषित किया गया था। डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी समेत विभिन्न श्रेणी के 677 पदों के लिए 14032 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया गया है। पीसीएस प्री 2017 परीक्षा 24 सितंबर 2017 को हुई थी। कुल 455297 परीक्षार्थियों में से 246654 परीक्षा में शामिल हुए थे।
पीसीएस मेन्स टालने को सौंपा ज्ञापन
पीसीएस मेन्स 2017 के लिए सफल हुए परीक्षार्थियों ने 17 मार्च से प्रस्तावित मुख्य परीक्षा टालने की मांग की है। शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रशांत पांडेय के साथ आयोग जाकर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा।
Next Story