40 फीसदी लोग मोदी सरकार के कामकाज से खुश नहीं, 51 फीसदी लोग खुश ..
BY Anonymous25 Jan 2018 2:37 PM GMT

X
Anonymous25 Jan 2018 2:37 PM GMT
नई दिल्ली: अगर देश में आज चुनाव हों तो क्या होगा? किसकी सरकार बनेगी? क्या जनता सरकार के काम से खुश है? कैसा रहा मोदी सरकार का काम? इन्ही सवालों के जवाबों के लिए एबीपी न्यूज़ ने सीएसडीएस-लोकनीति के साथ एक सर्वे कराया जिससे पता चला है कि देश के 40 फीसदी लोग मोदी सरकार के काम से खुश नहीं है.
सर्वे के दौरान देश की जनता से पूछा गया कि मोदी सरकार का कामकाज कैसा रहा? इस पर 51 फीसदी लोग सरकार के काम से संतुष्ट नजर आए, 40 फीसदी लोग मोदी सरकार के काम से असंतुष्ट दिखे जबकि 9 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता.
बता दें कि मई 2017 में जो सर्वे किया गया था जिसमें 64 फीसदी लोग सरकार के काम से संतुष्ट थे, केवल 27 फीसदी लोग ही असंतुष्ट थे जबकि 9 फीसदी ने तब भी कहा था कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता. यानि बेहद साफ है कि मोदी सरकार की लोकप्रियता के ग्राफ में कमी आई है.
सर्वे के मुताबिक, पिछले 8 महीने में असंतुष्ट लोगों की तादाद करीब 10 फीसदी बढ़ी है. सीएसडीएस के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी नाराजगी बढ़ती देखी जा रही है और इसके पीछे कई बड़े कारण हैं.
पूर्वी भारत की 142 सीटों पर कौन जीतेगा?
सर्वे से पता चला है कि एनडीए को पूर्वी भारत की 142 सीटों पर 43 फीसदी वोट शेयर हासिल हो सकता है. यूपीए को 21 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है और अन्य को 36 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. यानि एनडीए को 68 से 76 सीटें मिल सकती हैं जबकि यूपीए को 15 से 21 सीटें मिल सकती हैं और अन्य के हिस्से में 48 से 56 सीटें आ सकती हैं.
दक्षिण भारत में कौन जीतेगा?
दक्षिण भारत की 132 सीटों में से एनडीए 25 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सकती है वहीं 39 प्रतिशत वोट शेयर यूपीए को मिल सकता है जबकि 36 फीसदी वोट शेयर पर अन्य पार्टियां कब्जा जमा सकती हैं. एनडीए को 31 से 37 सीटें मिल सकती हैं, यूपीए के पास 59 से 67 सीटें आ सकती हैं जबकि अन्य के खाते में 32 से 38 सीटें जा सकती हैं.
उत्तर भारत में कौन जीतेगा?
उत्तर भारत की 151 सीटों पर एनडीए को 45 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, यूपीए को 22 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है और अन्य को 33 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. यानि 106 से 116 सीटें एनडीए को, 10 से 16 सीटें यूपीए को और 24 से 30 सीटें अन्य को मिल सकती हैं.
पश्चिम मध्य मारत में कौन जीतेगा?
पश्चिम मध्य भारत की 118 सीटों पर एनडीए को 48 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, यूपीए को 40 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है और अन्य को 12 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. यानि एनडीए को 79 से 89 सीटें, यूपीए को 30 से 36 सीटें और अन्य को 2 सीटें हासिल हो सकती हैं.
आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा
543 सीटों पर अगर आज चुनाव होते हैं तो एक बार फिर एनडीए जीत हासिल करा सकती है. सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव होते हैं तो एनडीए को 301 सीटें, यूपीए को 127 सीटें और अन्य को 115 सीटें मिल सकती हैं.
कैसे कराया गया सर्वे
एबीपी न्यूज ने CSDS-लोकनीति के साथ देश का मूड समझने की कोशिश की है. हमने ये जानना चाहा कि अगर अभी चुनाव हुए तो कैसी होगी संसद की राजनीतिक तस्वीर? ये सर्वे 7 से 20 जनवरी के बीच किया गया है. 19 राज्यों में 175 लोकसभा सीटों पर 14336 वोटरों से उनकी राय जानी गई है.
एबीपी न्यूज
Next Story