अहमदाबाद जल रहा था और मोदी दुनिया के व्यापारियों को भारत बुला रहे थे
BY Anonymous25 Jan 2018 2:35 PM GMT

X
Anonymous25 Jan 2018 2:35 PM GMT
दावोस में वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री दुनिया के व्यापारियों को भारत में निवेश के लिए बुला रहे थे उसी दिन अहमदाबाद भीड़ की हिंसा की चपेट में था और उत्तर प्रदेश में नैतिक पुलिस कार्रवाई देखी गई।
ट्वीट की एक श्रृंखला में चिदंबरम ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर प्रधानमंत्री के संबोधन वाले दिन देश में घटित हुई अलग-अलग घटनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उसी दिन उत्तर प्रदेश में नैतिक पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर युवा जोड़ों के खिलाफ छह मामले दर्ज किए।
वहीं पद्मावत के खिलाफ गुजरात में हुए हिंसक विरोध की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उसी दिन अहमदाबाद में भी भीड़ की हिंसा देखने को मिली।
पूर्व वित्त मंत्री ने इसके साथ ही कहा कि उसी दिन मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने डार्विन के विकासवाद के सिद्धांत को कचरा बताने पर अपने कनिष्ठ साथी सत्यपाल सिंह को फटकार लगाई। उसी दिन देश की सर्वोच्च न्यायालय ने देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को यह जांच करने से रोक दिया कि क्यों एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से शादी करने का फैसला किया?
इन ट्वीट में कही बातों के जरिए चिदंबरम ने यह इशारा किया कि देश में जब लोकतंत्र, सुरक्षा, ज्ञान और आजादी पर लगातार हमले हो रहे हैं, वैसी स्थिति में प्रधानमंत्री किस आधार पर निवेश की उम्मीद या अपील कर रहे हैं?
Next Story