दीपिका का सिर काटने पर इनाम रखने वाला करणी सेना का महासचिव गिरफ्तार

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत पर बवाल के मामले में बीजेपी नेता और करणी सेना के महासचिव सूरजपाल अमू को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। अमू को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह वहीं नेता हैं जिन्होंने दीपिका पादुकोण के सिर काटने की बात कही थी और सिर काट कर लाने वाले को 10 करोड़ रुपये देने का दावा किया था। मालूम हो कि पद्मावत फिल्म को रिलीज करने के विरोध में बुधवार को गुरुग्राम में एक स्कूल बस में हुए पथराव के 18 आरोपियों को बृहस्पतिवार दिन में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इन पर आरोप है कि इन्होंने बच्चों से भरी बस में पथराव और तोड़फोड़ की जिसमें दो बच्चे घायल हो गए। हालांकि स्कूल बस में मौजूद स्टाफ की समझदारी से किसी भी बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई।
पुलिस के अनुसार आज दोपहर बाद इनकी सोहना कोर्ट में पेशी होगी। इस मामले की पूरे देश में निंदा होने के बाद करणी सेना ने इस हमले से खुद को अलग करते हुए कहा है कि यह उनके सदस्यों ने नहीं किया है।